Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023| PM Kisan Samman Nidhi Yojana in Hindi 2023

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023 (6000 रूपए किसानों को सालाना) PM Kisan Samman Nidhi Yojana in Hindi) PM-KISAN (योग्यता, किसान लिस्ट, 13वीं क़िस्त तारीख, आवेदन फॉर्म) [Online Portal, Check your name online] @pmkisan.nic.in

किसानों को सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने अंतरिम बजट में एक योजना की घोषणा की है, जोकि छोटे और सीमांत किसानों को आय सहायता प्रदान करने के लिए हैं. यह योजना कृषि आय को दोगुना करने की उम्मीद के साथ शुरू की गई है. इससे देश के गरीब किसानों को अच्छा लाभ प्राप्त होगा. इस योजना की सारी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी. 

PM KISAN

Table of Contents

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023 (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana in Hindi)

योजना का नामप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
योजना की घोषणाआम बजट 2019 के दौरान
योजन की घोषणापीयूष गोयल द्वारा
कुल लाभार्थी12 करोड़ गरीब किसान
लाभ6000 रूपये प्रतिवर्ष
कुल बजट75,000 करोड़ रूपये
ऑनलाइन पोर्टलpmkisan.nic.in
पहला चरण1/12/2018-31/3/2019
दूसरा चरण31/5/2019

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 13वीं क़िस्त (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023)

हालही में सरकार द्वारा पीएम किसान योजना के तहत 13 वीं क़िस्त किसान के बैंक खाते में जमा की गई है. आपको बता दें कि सरकार ने 13 वीं किसानों के बैंक खाते में जमा करने से पहले यह निर्णय लिया कि जिन किसनों का केवाईसी किया हुआ हैं केवल उन्हें ही क़िस्त के पैसे दिए जायेंगे. यदि किसी किसान के बैंक खाते में पैसे नहीं आये हैं तो वे पहले अपना केवाईसी जरुर करा लें.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना मुख्य बिंदु (PM Kisan Samman Nidhi Yojana Important Points)

  • उद्देश्य – मोदी सरकार ने अपने अंतिम बजट में मास्टर स्ट्रोक का उपयोग किया है. चुनाव के पहले अपने अंतिम बजट में एनडीए सरकार ने किसानों को खुश करने के लिए, उन्हें आर्थिक सहायता देने के लिए बड़ा एलान किया है
  • लाभ – योजना के अंतर्गत जरूरतमंद किसानों को वित्तीय सहायता दी जाएगी. केंद्र सरकार किसानों को धनराशि देगी, जिसका उपयोग वे फसल उत्पादन को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं.
  • लक्ष्य – योजना से किसानों की आय 2022 तक दोगुनी हो जाएगी. इससे देश में किसानों की आत्महत्या की दर भी कम होगी.
  • आर्थिक सहायता राशी – किसानों के लाभ के लिए बजट 2019 में किसानों को सरकार ने 6000 सालाना आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इस योजना में 100% खर्च केन्द्रीय सरकार करेगी.
  • डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर सुविधा – यह पैसे किसानों के बैंक में डायरेक्ट ट्रान्सफर किये जायेंगें. इसके लिए किसानों को यहाँ वहां भटकना नहीं होगा. योग्य, रजिस्टर किसानों के बैंक खाते में सरकार सीधे पैसे डालेगी.
  • बजट – पीएम किसान आय सहायता योजना के लिए 75 हजार करोड़ का बजट वित्त साल 2019-20 के लिए सरकार दे रही है, इसके अलावा वित्त साल 2018-19 के लिए भी 20 हजार करोड़ का बजट दिया गया है. मतलब कुल बजट का आवंटन 95 हजार करोड़ का हुआ है.
  • कुल लाभार्थी – किसान सम्मान निधि योजना से पुरे देश के लगभग 14.5 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा.
  • योजना की शुरुवात – गोयल जी ने बजट के दौरान जानकारी देते हुए बताया है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना 1 दिसंबर 2018 से लागू रहेगी, इसलिए सरकार ने 2018-19 साल के लिए अतिरिक्त बजट तय किया है.
  • केंद्रीय सरकार ने उन किसानों को भी राहत देने की घोषणा की है जो प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हैं उन्हें भी सरकार कुछ सहायता पहुंचाएगी.
  • जो किसान समय पर अपना ऋण चुका रहे हैं, उन्हें सरकार पुरुस्कृत करके सम्मानित करेगी. ताकि बाकि किसान भी समय में ऋण चुकाने के लिए प्रोत्साहित हों.
  • देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली जी ने बजट के बाद यह कहा है कि यह आर्थिक सहायता की राशी आने वाले समय में बढाई भी जा सकती है. सरकार के पास पैसा आएगा तो यह राशी में भी वृद्धि होगी.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिन लोगों के पास खेत नहीं है उन्हें भी मिलेगा फायदा जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की क़िस्त की जानकारी (PM Kisan Samman Nidhi Yojana Installments Details)

  • यह 6000 रूपए किसानों को 3 चरण में मिलेंगें. हर चरण में 2000 रूपए दिए जायेंगें. मतलब किसान के पास हर महीने सरकार की तरफ से 500 रूपए होंगें.
  • सरकार ने कहा है कि योजना के अंतर्गत मिलने वाली पहली किश्त (2000 रूपए) 31 मार्च 2019 तक सभी पात्र किसानों को मिल जाएगी.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना योग्यता (Farmers Income Support Scheme Eligibility)

  • पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब सभी किसानों को लाभ मिलेगा. मोदी सरकार दोबारा सत्ता में आकर अपने वादे के मुताबित इस योजना का लाभ हर एक किसान को देगी. पहले इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलना था जिनके पास  5 एकड़ तक की भूमि जमीन थी, लेकिन अब सरकार ने इस लिमिट को हटा दिया है.
  • योजना में भारत के निवासी को ही लाभ मिलेगा. भारत में रहने वाले किसी भी प्रदेश के किसान को इसका लाभ मिलेगा.
  • किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए, बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है. जिसके पास नहीं होगा, उसे योजना का लाभ लेने के लिए पहले बैंक में अकाउंट खुलवाना होगा.
  • सरकार ने छोटे सीमान्त किसानों के परिवार को योजना का लाभ देने के लिए कहा है, परिवार से मतलब पति-पत्नी एवं नाबालिग बच्चे. इस एक परिवार के पास टोटल 2 हेक्टेयर से कम जमीन होगी तभी उसको योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता मिलेगी.

प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत जो योग्य नहीं है (Not Eligible for PM Kisan Yojana)

  • जो भी कर भरते है, वो इस किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं उठा सकते है.
  • केंद्र एवं राज्य सरकार में किसी भी मंत्री के रूप में कार्यरत किसान को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
  • सरकारी नौकरी में कार्यरत और सेवानिवृत्त को भी इस योजना के अंतर्गत नहीं रखा गया है.
  • जिसकी पेंशन 10 हजार से ज्यादा है, उसे भी इस योजना से वंचित रखा गया है.
  • डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, और आर्किटेक्ट भी इस योजना के लाभ से वंचित है. सरकार इन्हें किसान निधि योजना का लाभ नहीं देगी.

पीएम किसान योजना का पैसा नहीं आया है तो डॉक्यूमेंट के वजह से रुका है आवेदन, ऑनलाइन अपलोड करें, पाये सालाना 6000, अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जरुरी दस्तावेज़ (Required Documents)

  • पीएम किसान योजना के अंदर सरकार ने कहा है कि पहले चरण के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है, लेकिन दुसरे एवं तीसरे चरण के लिए यह अनिवार्य है.
  • लाभार्थी को अपनी पहचान बताने के लिए अन्य पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा कार्ड दिखाना अनिवार्य है. इससे जुड़े सभी कागजात आपके पास होना चाहिए.
  • लाभार्थी को अपने बैंक की जानकारी, खाता संख्या, आईऍफ़एससी कोड देना होगा, साथ ही बैंक पासबुक की प्रति जमा करना होगा.
  • पहले चरण में मोबाइल नंबर देना अनिवार्य नहीं है, लेकिन आगे के चरण में यह अनिवार्य है. लाभार्थी को मोबाइल नंबर मिलते ही उसे अधिकारीयों को बताना होगा, ताकि वे डाटा में अपडेट कर सकें, जिससे समय पर योजना से जुडी सारी जानकारी मोबाइल पर मिल सके.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन फॉर्म प्रक्रिया (PM Kisan Samman Nidhi Yojana Application Form Process) –

पीएम किसान सम्मान योजना के लिए मोदी सरकार ने अलग से एक पोर्टल लांच किया है.

इस पोर्टल में राज्य सरकार द्वारा किसानों का डाटा अपलोड किया जायेगा, जिसके आधार पर केन्द्रीय सरकार सम्मान निधि पोर्टल में किसानों की लिस्ट जारी करेगी.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों की सूची कैसे देखें (How to check PM Kisan Samman Nidhi Scheme Beneficiary List 2023)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023 के तहत इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर लाभार्थियों के नाम की सूची जारी कर दी गई है, अब सभी योग्य किसान इस पर अपना नाम है या नहीं इसकी जाँच कर सकते हैं. इसके लिए निम्न प्रक्रिया पर ध्यान दें –

  • सबसे पहले लाभार्थी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद वे इस वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचेंगे, यहाँ उन्हें कई सारे विकल्प दिखाई देंगे. उन्हें उनमें से ‘एलजी डायरेक्टरी’ विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही वे इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, एक नई विंडो उनकी स्क्रीन पर खुलेगी. फिर वहां आपको 2 और विकल्प दिखाई देंगे. एक रूरल यानि ग्रामीण एवं दूसरा अर्बन यानि शहरी.
  • उनमें से यदि वे ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखते हैं तो उन्हें रूरल विकल्प पर क्लिक करना होगा, और यदि वे शहरी क्षेत्र के हैं तो वे अर्बन विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद उनके सामने एक बटन होगी जिस पर ‘गेट डेटा’ लिखा हुआ होगा. उस पर क्लिक करें.
  • यदि वे ग्रामीण क्षेत्र के हैं तो उनके सामने जो पेज खुलेगा वहां उन्हें अपने राज्य, जिला, उपजिला या तहसील या ब्लॉक का नाम एवं इसके बाद अंत में अपने गाँव का नाम चुनना होगा. और यदि वे शहरी क्षेत्र के हैं तो उन्हें राज्य, जिला, टाउन एवं अपना वार्ड नंबर चुनना होगा. 
  • सभी जानकारी भर देने के बाद अंत में वे ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें. फिर उनके सामने लाभार्थियों की सूची प्रदर्शित हो जाएगी, और उसमें वे अपने नाम की जाँच कर सकते हैं.

इस तरह से इस योजना के लाभार्थी ऑनलाइन ही घर बैठे सूची में अपना नाम देख सकते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.  

किसान योजना का पैसा आया है या नहीं, घर बैठे ऑनलाइन चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

अन्य जानकारी –

  • अगर किसी राज्य में किसानों के लिए आर्थिक सहायता योजना चल रही है, तो वहां के किसानों को केंद्र एवं राज्य दोनों से ही योजना के तहत आर्थिक राशी मिलेगी.
  • सरकार ने पहले से किसानों के लिए चलने वाली योजनाओं को बंद नहीं किया है, बल्कि किसानों को और अधिक सुविधा देने के लिए यह नयी योजना लागु की है.
  • केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को कहा है कि उनके पास जो किसानों के लैंड रिकॉर्ड है, उसे तैयार करें. केंद्र सरकार इसी के द्वारा किसानों की नयी सूची तैयार करेगी. कृषि अधिकारीयों ने यह भी कहा है कि 1 फ़रवरी 2019 तक जिनके नाम पर जमीन है, उन्हें ही यह लाभ मिलेगा.

पात्र किसानों को योजना का लाभ जरुर उठाना चाहिए. किसानों के लिए मोदी सरकार का यह अब तक सबसे बड़ा तोहफा है. सरकार ने यह भी कहा है कि आने वाले समय में योजना के अंदर और भी बदलाव किये जा सकते है.

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

Ans : किसानों को आर्थिक मदद करने के लिए शुरू की गई योजना

Q : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अब तक कितनी क़िस्त दी जा चुकी हैं?

Ans : 13

Q : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कितने पैसे मिलते हैं?

Ans : हर साल 6,000 रूपये

Q : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली क़िस्त कब आयेगी?

Ans : 4 महीने बाद

Q : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसान केवाईसी कैसे करायें?

Ans : पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर

अन्य पढ़े:

Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles