2020 में शनि जयंती कब है, शनि देव मंत्र व चालीसा क्या है ( Shani Dev 2020 Jayanti, Mantra, Chalisa in hindi)
शनि जयंती भगवान् शनि के जन्म दिवस पर मनाई जाती है. इसे शनि अमावास्या भी कहते है. माना जाता है कि इस दिन शनि महाराज नवग्रह से बाहर आकर पहली बार धरती पर दिखाई दिए थे. शनि जयंती के दिन नवग्रह व् शनि मंदिर में स्पेशल पूजा की जाती है. कहते है जिनकी कुंडली में शनि का दोष रहता है, उन्हें इसके प्रकोप से बचने के लिए भगवान् शनि की आराधना करनी चाहिए. शनि महाराज को सबसे गुस्से वाला कहा जाता है, कहते है अगर शनि की दशा ख़राब चल रही होती है, तो बने हुए भी काम बिगड़ जाते है, जीवन में सुख शांति सफलता नहीं रहती है. शनि की द्रष्टि आपके जीवन में ना पड़े, इसके लिए पंडित तरह तरह के उपाय आपको बताते है. हर शनिवार शनि मंदिर में तेल का दान, शनिवार उपास ये सब किया जाता है.
शनिदेव सूर्यदेव व् उनकी पत्नी छाया के पुत्र है, जो शनिग्रह में वास करते है. इनके बड़े भाई यमलोक के महाराज यमराज है. शनिग्रह नौ ग्रहों में से एक है, जो सबसे धीमी गति से घूमता है, सूर्य का एक चक्कर लगाने में इसे 30 सालों का लम्बा समय लगता है.इसलिए इसे शनिश्चर भी कहते है. कहा जाता है, जब शनि ने जन्म लेते ही पहली बार आँख खोली थी, तो उनके पिता सूर्य पर ग्रहण लग गया था. इसलिए ज्योतिष के अनुसार इनकी द्रष्टि बहुत बुरी मानी जाती है. बुरे काम करने वालों को ये माफ़ नहीं करते और कड़ी सजा देते है. वे मनुष्यों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते है. जन्म से काले शनि देव को काला रंग बहुत पसंद था. ये पुरे काले रंग का वस्त्र धारण करते है, व् काला कौआ इनका वाहन है.
शनि जयंती 2020 कब है (Shani Jayanti 2020 Date) –
उत्तरी भारत के पुर्निमंत कैलेंडर के अनुसार शनि जयंती ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि में मनाई जाती है. दक्षिण भारत के कैलेंडर के अनुसार शनि जयंती वैशाख माह की अमावस्या तिथि को आती है. शनि जयंती उत्तरी भारत में मनाई जाने वाली वट सावित्री व्रत के दिन ही आती है. दोनों ही व्रत ज्येष्ठ माह की अमावस्या को मनाये जाते है. यह इस बार 3 जून, सोमवार को मनाई जाएगी. इसका शुभ मुहूर्त इस प्रकार है:
अमावस्या तिथि शुरू | 21 मई | 16.39 से |
अमावस्या तिथि ख़त्म | 22 मई | 15.31 तक |
शनि जयंती का महत्व (Shani Jayanti Mahatv or Significance)–
अपने जीवन में सुख शांति समृद्धि के लिए शनि भगवान की पूजा आराधना बहुत जरुरी है. इस दिन उपास रहने, शनि की पूजा से वे खुश होते है. तेल दान का इस दिन बहुत महत्त्व होता है. शनि की मूर्ति में तेल अर्पण करना चाइये. कुछ लोग कुंडली, ज्योतिष शास्त्र पर अत्याधिक विश्वास करते है. उनके द्वारा बताये जाने पर वे शनि की स्पेशल पूजा करवाते है. शनि का महत्व हमारे जीवन के हर एक क्षण में है, बीमारी, स्वास्थ्य, डर, मृत्यु, नुकसान ये सब शनि पर निर्भर करते है.
शनि देव पूजा विधि , क्या करे शनि जयंती पर (Shani Dev Jayanti puja vidhi) –
शांति जयंती पर सूर्योदय से सूर्यास्त तक व्रत रखा जाता है. पूजा व् आराधना के बाद रात को चावल व् उड़द दाल की खिचड़ी बनाकर ग्रहण कर सकते है. इस दिन दान दक्षिणा का बहुत महत्त्व होता है. शनि महाराज की पूजा आप घर पर या मंदिर में जाकर कर सकते है.
पूजा में लगने वाला समान (Shani Dev Puja Samagri )–
- काली तिल
- सरसों का तेल
- काला कपड़ा
- तिल का तेल
- काली चना दाल
- काली मिर्च
- लॉन्ग
- तुलसी
- काला नमक
शनि जयंती की घर में पूजा करने का तरीका (Shani Jayanti puja / Upay at home)–
- सुबह जल्दी उठकर नहा लें.
- सभी नौ गृह को एक साथ रखे, साथ में शनि महाराज की काले रंग की मूर्ति रखें.
- मूर्ति को सबसे पहले पानी से नहलायें.
- फिर तिल व् सरसों का तेल इनके उपर चढ़ाएं.
- पूजा के लिए बताई गई बाकि सामग्री भी चढ़ाएं.
- फिर इन्हें काले वस्त्र से सजाएँ.
- अब काली तिल, चना चढ़ाएं.
- अब तिल के तेल का दीपक जलाकर, आरती करें.
- तिल व् चावल का दान करें. साथ ही पूजा में आने वाली वस्तुओं का भी दान करें.
- ॐ शानिचरय नमः मन्त्र का उपचार 108 बार करें.
- शनि के साथ साथ हनुमानजी की आराधना से भी शनि महाराज खुश होते है.
इसके अलावा आप शनि मंदिर में जाकर भी पूजा कर सकते है. मंदिर में जाकर शनि की मूर्ति में तेल अर्पण कर, काली तिल चढ़ाएं. काला कपड़ा चढ़ाकर दीपक जलाएं. काले वस्त्र, तेल का दान जरूरतमंद को करें|
शनि दोष या शनि की साढ़े साती कुंडली के सबसे बड़े दोष माने जाते है. इससे बचने के लिए ये पूजा करनी चाहिए.
शनि जयंती से जुड़ी कथा (Shani Jayanti Katha / story)–
शनि देव सूर्य व् छाया के पुत्र थे. लेकिन इससे पहले सूर्य देव की शादी संध्या से भी हुई थी, जिससे उनको तीन पुत्र थे, मनु, यम व् यमुना. संध्या अधिक समय तक सूर्य की चमक, गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाई, इसलिए उन्होंने जाने का फैसला लिया. लेकिन वे अपनी छाया (shadow) अपने पति की सेवा के लिए छोड़ जाती है. इन्ही छाया से शनिदेव उत्पन्न होते है.
शनि जयंती मन्त्र (Shani Dev Mantra in hindi) –
मूल मन्त्र – ॐ शनि शनिचराय नमः
शनि ध्यान मन्त्र – नीलांजना समाभसम रवि पुत्रं यमाग्रजम छाया म्र्त्तंदा,
संभूतं तम नमामि शनै श्वारम ||
शनि गायत्री मन्त्र – ॐ शनिचराय विद्महे , सुर्यपुत्र धीमहि, तन्नो मंदा प्रचोदयात्||
शनि देव चालीसा ( Shani dev Chalisa)
आपको शनि जयंती की पूजा के बारे में बताया है, शनि की साढ़े साती ख़राब होती है, लेकिन इससे डरने की बात नहीं होती. दुनिया में सभी मनुष्यों के जीवन में उतार चढाव आते है. लेकिन ऐसे बहुत से ज्योतिष शास्त्री व् पंडित होते है, जो मनुष्यों का ऐसे समय में फायदा उठते है. वे उन्हें जबरजस्ती शनि के नाम पर डराने की कोशिश करते है, जिससे वे लोग इनको अधिक दान करें. साथ ही इससे मनुष्य और परेशान होकर उनके चक्कर लगाने लगता है. कड़ी मेहनत, दृढ़ विश्वास व् संकल्प से बड़ी से बड़ी परेशानियों को दूर किया जा सकता है. अपने कार्य के प्रति लगन व् मेहनत को शनि देव भी देखते है और उचित फल देते है.
अन्य त्यौहार के बारे में पढ़े:
- बगलामुखी मंत्र कवच एवम जयंती पूजा
- सफल शादी के लिए कुंडली के कितने गुण
- प्रदोष व्रत तिथि महत्व कथा उद्यापन पूजा विधि
- मिथुन संक्रांति व रज पर्व महत्त्व
Vibhuti
Latest posts by Vibhuti (see all)
- भारतीय राष्ट्रीय ध्वज इतिहास व महत्त्व निबंध | Indian National Flag history Essay Significance in Hindi - January 15, 2021
- गूगल मीट ऐप क्या हैं कैसे डाउनलोड करें |Google Meet App kya hai in Hindi - January 6, 2021
- मेक इन इंडिया योजना पर निबंध| Make in India Essay Campaign, Slogan, Quotes in hindi - January 5, 2021