Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

तानाजी मालुसरे का जीवन परिचय इतिहास

तानाजी मालुसरे का जीवन परिचय इतिहास एवं आने वाली फिल्म (Tanaji Malusare Biography in hindi and Upcoming Movie) [Release Date, Wife, Cast, Battle of Singahad]

हमारे भारतवर्ष में एक से बढ़कर एक वीर योद्धा हुए जिन्होंने अपने देश के लिए बड़ी बड़ी लड़ाइयां लड़ कर भारत के इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया। आज हम जिस वीर योद्धा की बात कर रहे हैं वह मराठा साम्राज्य से जुड़े हुए हैं। वीर छत्रपति शिवाजी राव के बारे में तो आपने सुना ही होगा उनके काल में उन्होंने ढेरों लड़ाइयां लड़ी और उन्हें जीतकर कई के लिए अपने नाम कर लिए। आज हम उनके ही सबसे अजीज दोस्त तानाजी मालुसरे की बात कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं तानाजी मालुसरे जैसे वीर योद्धा के बारे में विस्तार से….

taanaji malusare

तानाजी मालुसरे का परिचय (Tanaji malasure Introduction)

परिचय बिंदुपरिचय
पूरा नाम (Full Name)तानाजी मालुसरे
अन्य नाम (Other Name)सरदार कलौजी
निक नाम (Nick Name)तानाजी
पेशा (Profession)वीर सिपाही
शैली (Genre)मराठा साम्राज्य का सूबेदार
जन्म (Birth)1600 ई
मृत्यु ( Death)1670
जन्म स्थान (Birth Place)गोन्दोली गॉव, सतारा जिला, महाराष्ट्र
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)सातारा
जाति (Caste)कोली
खाने में पसंद (Food Habit)शाकाहारी
पसंद (Hobbies)सैन्य प्रदर्शन
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)   –
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
पत्नी का नाम (Wife’s name)सावित्री मालुसरे
प्रेरणा स्त्रोत (Role Model)शिवाजी राव पेशवा
बालों का रंग (Hair Color)काला
आँखों का रंग (Eye Color)काला

प्रारंभिक जीवन (Early Life)

 मराठा साम्राज्य में वीर योद्धा तानाजी मालुसरे का जन्म 1600 ईसवीं में हुआ था। उनका जन्म महाराष्ट्र के ही एक छोटे से गांव जो सातारा जिले में आता था उस गांव का नाम गोदोली में हुआ था। तानाजी के पिता सरदार कलोजी और माता पार्वती बाई कलोजी थी वे दोनों ही एक हिंदू कोली परिवार से ताल्लुक रखते थे। तानाजी को बचपन से ही बच्चों की तरह खेल खेलने का नहीं बल्कि तलवारबाजी का शौक रहा था जिसके चलते वे छत्रपति शिवाजी से मिले और बचपन से ही उनके मित्र बन गए। उनकी वीरता के चर्चे दूर-दूर तक हुआ करते थे और उनकी वीरता के चलते ही उन्हें मराठा साम्राज्य में एक उच्च पद के रूप में मुख्य सूबेदार के रूप में नियुक्त कर दिए गए।

तानाजी और शिवाजी की मित्रता बचपन से ही इतनी घनिष्ठ थी कि दोनों एक-दूसरे के बिना कोई भी काम करते नहीं थे भले ही वे युद्ध में लड़ना क्यों ना हो। औरंगजेब के खिलाफ उन दोनों ने युद्ध में हिस्सा लिया और युद्ध के दौरान ही औरंगजेब के द्वारा उन्हें बंदी बना लिया गया। बाद में दोनों ने मिलकर योजना बनाई और औरंगजेब के किले से वे दोनों एक साथ भाग निकले।

तानाजी के परिवार की जानकारी (Family Details)

पिता का नाम (Father’s Name)स्वर्गीय श्री सरदार कलोजी
माता का नाम (Mother’s Name)पार्वती बाई
पत्नि का नाम (Wife’s Name)सावित्री
बेटे (Son)1 ( रायबा मालुसरे)
बेटी (Daughter)–          

मराठा साम्राज्य में महत्वपूर्ण योगदान

सूबेदार के रूप में मराठा साम्राज्य के लिए तानाजी ने सदैव ही अपने महत्वपूर्ण योगदान को निभाते हुए अपना समर्पण दिखाया। उन्होंने देश के हालातों को देखते हुए बचपन में ही देश को पूर्ण स्वराज कराने की कसम धारण कर ली थी। बस फिर क्या था वे अपनी इस कसम को पूरा करने के लिए युद्ध के मैदान में उतर चले। इतिहास के पन्नों में उन्हें कोंडाणा किले के युद्ध मे लहराए गए अपने परचम को लेकर एक अहम स्थान मिला।

जीजाबाई की प्रतिज्ञा का किया सम्मान

उस समय शिवाजी की ओर से तानाजी को यह संदेश मिला कि माता जीजाबाई ने यह प्रतिज्ञा की है कि जब तक वह कोडाना किले को मराठा साम्राज्य में शामिल नहीं कर लेती तब तक वह अन्न जल का त्याग करती हैं। उनकी यह प्रतिज्ञा तुरंत ही शिवाजी द्वारा तानाजी तक पहुंचाई गई और जैसे ही तानाजी को यह बात पता चली वह घर में चल रही अपने पुत्र के विवाह उत्सव की तैयारियों को छोड़कर माता जीजाबाई की प्रतिज्ञा को पूरी करने निकल पड़े।

कोंडाणा किले का युद्ध

तानाजी और शिवाजी एक दूसरे की सहमति के बिना कोई भी काम नहीं करते थे इसी के चलते शिवाजी ने उनको सिंह गढ़ के किले को जीत कर अपने नाम करने की सलाह दी और उन्हें सिंह गढ़ के किले पर चढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। सिंह गढ़ का यह किला मुंबई के पुणे क्षेत्र में स्थापित था।  शिवाजी की कोई भी बात ना डालने वाले तानाजी अपनी सेना को लेकर सिंह गढ़ के किले को जीतने के लिए निकल पड़े। वह एक ऐसा मजबूत किला था जो चारों तरफ से मुगल सैनिकों से गिरा हुआ था लगभग 5000 सैनिक राजा उदय भान की देखरेख में उस किले की रक्षा कर रहे थे।

उदय भान सत्ता की लालच में आकर एक हिंदू नेता होते हुए भी मुगलों का साथ दे रहा था यह बात शिवाजी और तानाजी को बिल्कुल भी गवारा नहीं थी।

पुत्र का विवाह छोड़ निकले युद्ध पर

जब तानाजी ने युद्ध के लिए प्रस्थान करने की योजना बनाई तब उस समय उनके पुत्र रायबा का विवाह होने वाला था। परंतु देश के लिए लड़ने वाले सैनिकों को अपने परिवार से कहीं अधिक अपना देश प्यारा होता है वह अपने देश को ही अपना परिवार मानकर प्राथमिकता देते हैं ऐसा ही कुछ तानाजी ने किया जब वह अपने बेटे के विवाह को छोड़कर युद्ध की ओर प्रस्थान कर गए। तानाजी और उनकी सेना में इस कदर स्वराज का भूत चढ़ा हुआ था कि वे किसी भी हालत में कोंडाना किले को अपने नाम करना चाहते थे।

रात के काले घने अंधेरे में उन्होंने कोंडाणा किले को अपने सैनिकों के साथ मिलकर चारों तरफ से घेर लिया और धीरे-धीरे सारे सैनिक महल के अंदर जा घुसे। उस किले की बनावट कुछ इस प्रकार थी कि उसमें किसी का भी घुस पाना बेहद मुश्किल था। लेकिन तानाजी की चतुर और चालाक बुद्धि की मदद से उन्होंने अपनी पूरी सेना के साथ मिलकर उस किले पर घमासान आक्रमण कर दिया। उनके इस आक्रमण ने मुगल सैनिकों को पलभर के लिए भी समझने का मौका नहीं दिया।

मुगल सैनिकों को इस बात का अंदाजा तक नहीं हुआ कि उन पर यह हमला कैसे और किस तरफ से हुआ है वे इस बात को समझ पाते इससे पहले ही मराठा सेना उन पर पूरी तरह से टूट पड़ी। बहुत ही वीरता के साथ तानाजी ने यह युद्ध लड़ा और आखिर में युद्ध लड़ते लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। अपने जीवन काल के दौरान उन्होंने छत्रपति शिवाजी के साथ बहुत युद्ध लड़े भी और उनमें जीत भी हासिल की।

सिंह गढ़ का यह युद्ध उन्होंने अपनी जान देकर जीत लिया और इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम भी दर्ज करा लिया। जब यह वीरगति को प्राप्त हो गए तो यह युद्ध वहीं पर नहीं थमा उनके मामा और उनके भाई ने मिलकर इस युद्ध को पूरा लड़ा और आखिर में जीत प्राप्त करके कोंडाणा किले पर अपना स्वामित्व हासिल कर लिया और वहां पर मराठा झंडा लहरा कर अपनी जीत को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ फैला दिया। उनकी मृत्यु की बात जब शिवाजी तक पहुंची तब उन्होंने बेहद अधिक शौक के साथ यही कहा कि किला तो जीत लिया परंतु हमने मराठा साम्राज्य का एक वीर शेर खो दिया।

तानाजी की याद में उस किले को सिंह गढ़ के किले के नाम से पहचान दी गई। तानाजी के युद्ध पराक्रम में उनका साथ उनके भाई सूर्या जी माला सूर्य और मामा शेलार ने उनका साथ दिया और उन दोनों की वीरता ने भी उन्हें इतिहास के सुनहरे पन्नों में रोशन कर दिया। कोंडाना किले की इस लड़ाई को जीतने के लिए तानाजी ने 5000 मुगल सैनिकों के लिए सिर्फ 342 सैनिक चुने जिन्होंने अपनी वीरता का पराक्रम दिखाते हुए उसके लिए पर अपना विजय परचम लहराया।

मराठा साम्राज्य के वीर सैनिक सदैव ही देश के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं उन्हीं में से एक तानाजी मालेसुर भी रहे। तानाजी के इस पराक्रम को सराहाते हुए शिवाजी ने पुणे और उसके आसपास के क्षेत्र में उनकी कई सारी प्रतिष्ठाएँ स्थापित कराई। जो आज भी इतिहास के सुनहरे पन्नों को रोशन करती हैं और वहां पर रहने वाले लोगों को गर्व व सम्मान से जीने का हक देती है। तानाजी की जीत के बाद उनको सम्मान व श्रद्धांजलि देते हुए पुणे में स्थित वाकडेवाडी’ नामक स्थान का नाम बदलकर ‘नरबीर तानाजी’ रखा गया।

तानाजी – द अनसंग वोर्रियर आने वाली फ़िल्म (Taanaji – The Unsung Warrior Upcoming Movie)

फिल्म का नामतानाजी
रिलीज़ डेट10 जनवरी 2020
कास्टअजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान, शरद केलकर
डायरेक्टरओम राउत
बजट150 करोड़

अगले साल 10 जनवरी 2020 को तानाजी के इस चरित्र को बॉलीवुड के रुपहले पर्दे पर अजय देवगन द्वारा उतारा जाएगा जिसमें काजोल जो उनकी असल लाइफ में भी पत्नी है, वह तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। इस फिल्म में 4 फरवरी 1670 को सिंह गढ़ की लड़ाई के दौरान हुए सभी महान भावनात्मक दृश्य व शक्तिशाली दृश्यों को दर्शाया जाएगा। जब भी इतिहास को बॉलीवुड के रुपहले पर्दे पर उतारा जाता है तो भारतीय दर्शकों का अपने इतिहास के प्रति गर्व और सम्मान और अधिक बढ़ जाता है देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म भारतीय दर्शकों के बीच क्या धमाल मचाएगी।

होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़ें – 

Ankita
अंकिता दीपावली की डिजाईन, डेवलपमेंट और आर्टिकल के सर्च इंजन की विशेषग्य है| ये इस साईट की एडमिन है| इनको वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ और कभी कभी आर्टिकल लिखना पसंद है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles