संगीत एवम शादी समारोह के लिए हिंदी शायरी (Wedding or engagement ring ceremony or ladies Sangeet Special Shayari in hindi)
शादी मे संगीत की धूम आज के वक्त में सबसे ज्यादा चमक दिखाती हैं. बिना गानों और कविता के कभी संगीत निशा पूरी नहीं होती. शादी मे बिदाई के गीत सभी की आँखों को भिगो देते हैं, ऐसे ही कुछ काव्य रचना आपके सामने पैश हैं.
बुजुर्गो का आशीर्वाद
सात सूरों का संगम संगीत को है बनाता,
दो दिलो का बंधन शादी को है रचाता |
कई परिवारों का मिलन महफ़िल को है सजाता,
बुजुर्गो का आशीर्वाद, खुशियों में चार चाँद लगाता,
चार चाँद लगाता ||
दूल्हे के लिए शायरी (Hindi Shayari For Groom)
आया बिटिया का राजकुमार
कल की ही तो बात है, इक नन्ही कली आँगन में खिली थी |
अपनी गुड़िया को दुल्हन बनाकर, वो सपनो में खेला करती थी |
उसकी हंसी ठिठोली से, गुंजायमान था मेरा आँगन|
उसकी नन्ही शरारतों से, भरा हुआ था मेरा आँचल|
आज मेरे द्वार पर एक राजकुमार आया है,
ढोल ढमाकों के साथ बारात घर लाया है |
दुल्हन बनी मेरी बिटिया को, डोली में वो ले जायेगा |
मेरी राजकुमारी को,अपने घर की लक्ष्मी वो बनाएगा ||
दुल्हन के लिए शायरी (Hindi Shayari For Bride)
बहना की बिदाई
तू है कोमल गुलाब की कली,
सूर्य की तीखी किरणों से बनी |
तू चांदनी सुनहरी, प्यारी बहना मेरी,
जब तू चली जायेगी,तेरी याद बहुत सताएगी|
तेरी आने की आस,दिल में ख़ुशी जगाएगी |
कौन मेरी बात सुनेगा, कौन मुझे डाट लगाएगा|
अब तो ये मन तुझे बार बार फोन लगाएगा |
तू मिलने मुझसे चली आना वरना फोन का बिल बहुत आएगा
बिल बहुत आएगा ||
अन्य पढ़े :
- संगीत के लिए हिंदी कविता
- Anchoring के लिए हिंदी स्क्रिप्ट
- दुल्हन बेटी के लिए हिंदी कविता
- शादी के लिए हिंदी स्क्रिप्ट
- शादी हिंदी कविता
- हास्य कविता सास के बदलते रूप
Karnika
Latest posts by Karnika (see all)
- कबीर दास के दोहे हिंदी अर्थ सहित, जीवन परिचय व जयंती | Kabir ke Dohe and Poem Jayanti in hindi - February 23, 2021
- प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 | Pradhan Mantri Awas Yojana In Hindi - February 21, 2021
- (रजिस्ट्रेशन) आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता - February 6, 2021